लक्ष्मीपुर, जमुई जिला बोरिंग ऑनर एसोसिएशन द्वारा रिंग बोरिंग का रेट बढ़ाने को लेकर 10 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा था.डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि और पार्ट्स के दाम में बढ़ोतरी होने की वजह से रिंग बोरिंग ऑनर रेट बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे थे . बोरिंग ऑनर और ब्रोकर के बीच नए रेट का मसला हल होने के बाद जमुई जिला बोरिंग ऑनर एसोसिएशन द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त कर दिया गया है.
जमुई जिला बोरिंग ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोहर कुमार गुप्ता ने बताया कि बोरिंग ऑनर और ब्रोकर के बीच चल रहे गतिरोध को बैठकर सुलझा लिया गया है.अब नए तय रेट के अनुसार ही जिले के सभी ब्रोकर काम करेंगे. जिससे बोरिंग कराने वाले ग्राहकों को भी सुविधा होगी. ग्राहकों से तय रेट से ज्यादा ब्रोकर द्वारा नहीं लिया जा सकेगा. अब बोरिंग कराने वाले ग्राहकों को 200 फीट तक ₹90 प्रति फीट, 200 से 250 फीट तक ₹100 प्रति फीट और 250 से 300 फीट तक ₹110 प्रति फीट रेट चुकाना होगा. इस मौके पर जमुई जिला बोरिंग ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोहर कुमार गुप्ता, सचिव प्रमोद कुमार यादव, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार साह, सुनील कुमार दीपक, मुरारी साह,प्रेम यादव,सुरेंद्र यादव, मंटू साह, उपेंद्र साह, पवन कुमार, शैलेंद्र कुमार यादव एवं कई बोरिंग ऑनर और जमुई जिला ब्रोकर एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
देखें वीडियो,jamui,सब इंस्पेक्टर पर पैसे मांगने एवं दुर्व्यवहार का आरोप,माले ने विरोध में निकाला प्रतिवाद मार्च
जमुई जिला रिंग बोरिंग ऑनर एसोसिएशन की हड़ताल समाप्त, ब्रोकर अब तय रेट से ज्यादा नहीं वसूल पाएंगे ग्राहकों से पैसे
