सोनो,प्रखंड के नौ पंचायतों में सोमवार को पैक्स अध्यक्ष पद व सदस्यों का चुनाव हुआ. शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.यह बता दें कि पैक्स अध्यक्ष पद के लिए पंचायत लालीलेवार, रजौन,थम्मन, लखनकियारी,दहियारी, महेश्वरी, बाबुडीह,छुछनरिया, बलथर में चुनाव हुआ. सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई थी. इस दौरान चरकापत्थर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा,सोनो थाने के थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, एएसआई जितेंद्र कुमार ,बटिया सीआरपीएफ कैंप के जवानों के द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी.
सोनो प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी ममता प्रिया ने सभी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर गतिविधि का जायजा लिया. पैक्स चुनाव के दौरान कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली.सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल व सैनिक बल पूरी तरह से मुस्तैद के साथ खड़ी रहे. किसी भी प्रकार की गतिविधि पर नजर बनाए हुए थे. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी व निर्वाची पदाधिकारी ममता प्रिया ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव शांतिपूर्ण हुआ.कही से किसी भी प्रकार की घटना की सूचना नहीं मिली है. अध्यक्ष पद के लिए प्रखंड भर में कुल 70.5%प्रतिशत मतदाताओं ने अपनी मतदान किया. सभी उम्मीदवारों की भाग्य की फैसला मतपेटी में बन्द हो गया. सभी मतपेटी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सोनो संपोचित उच्च विद्यालय में कड़ी निगरानी में रखा गया, मतगणना मंगलवार की सुबह से किया जाएगा.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट