सोनो प्रखंड के किसान भवन में मंगलवार को पैक्स चुनाव मतगणना को लेकर सोनो प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी ममता प्रिया, अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौबे,सामनयक पदाधिकारी संजय कुमार,सोनो थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, चरका पत्थर थाना अध्यक्ष राजाराम कुमार शर्मा के संयुक्त देख रेक में नौ पंचायतो में पैक्स चुनाव को लेकर निर्वाचित हुए प्रत्यासी को निर्वाचन प्रमाण पत्र देकर उन्हें शुभकामनाएं दी.
चिराग और लोजपा पर भड़के Science & Technology मंत्री सुमित कुमार,कहा रामविलास जी के साथ लोजपा चली गई
मतगणना के क्रम में लालीलेवार पंचायत में मतगणना होने पर पुनः हारे हुए प्रत्यासी औंकार बरनवाल के दिए हुए आवेदन प्राप्त मिलते ही उस पंचायत में पुनः दुवारा कोंटीग किया गया.जो पूर्व मतगणना हुए प्राप्त जो था. फिर पुनः मतपत्र की गिनती सही पाया गया. जहां राजनीति का बाजार गर्म देखा गया.वहीं चुनाव के बाद मंगलवार को मतगणना का कार्य किया गया जिसमें सुबह से ही प्रखंड कार्यालय सहित अगल बगल लोगों की भीड़ जमा थी. लोग उहापोह में थे कि कौन प्रत्याशी को जीत मिलती है और किसे हार का मुंह देखना पड़ता है.इसी को लेकर सुबह से ही लोग प्रखंड कार्यालय के इर्द-गिर्द झुंड बनाकर चाय की चुस्की लेते देखे गए.
बताते चलें कि आज हुए नौ पंचायतो के पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया.जिसमें किसी प्रत्याशी ने हैट्रिक लगाया तो किसी को दोबारा जीत मिली तो कोई प्रत्याशी को हार भी झेलना पड़ा. कुछ प्रत्याशी जीत का स्वाद चखे तो किसी को मुंह की खानी पड़ी. नौ पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव में जिन प्रत्याशियों को जीत मिली उनको लोगों द्वारा फूल माला पहनाकर और रंग अबीर के साथ स्वागत करते देखे गए. जबकि दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा.सर्वप्रथम बलथर पंचायत के विष्णुदेव यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजनंदन यादव को 550 मतों से पराजित किया. दूसरे नंबर पर बाबुडीह पंचायत के मनोज सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विजय सिंह को 62 मतों से पराजित किया.
jamui, मंत्री बनने के बाद जमुई पहुंचे सुमित कुमार सिंह, देखिए क्या है उनकी जमुई के विकास की योजना
लालीलेवार पंचायत के दिलीप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी औंकार वर्णवाल को 14 मतों से पराजित कर नई जीत दर्ज की. वहीं दहियारी पंचायत के सुखदेव यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेंद्र यादव को 41 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की. थम्हन पंचायत के नागेद्र कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चंद्रिका सिंह को 102 मतों से पराजित किया. रजौन पंचायत के मुस्तकी अंसारी ने संजू देवी को 130मतों से पराजित किया.छुछनरिया पंचायत के हेमराज यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शकलदेव यादव को 70 मतों से पराजित किया. महेश्वरी पंचायत के शलेन्द्र सिंह ने नटबर सिंह को 216 मतो से पराजित कर दुबारा जीत दर्ज किया.लखनक्यारी पंचायत के बिभा सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नागो दास को 132मतो से पराजित कर जीत दर्ज किया.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट