जमुई/चकाई,सुरक्षाबलों ने रविवार की दोपहर नक्सल प्रभावित चकाई थाना क्षेत्र के हांसीकोल जंगल से नक्सली संजय हांसदा को गिरफ्तार कर लिया है.एसपी अभियान सुधांशु कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली संजय हसदा अपने घर आया हुआ है. जिसके बाद एसटीएफ सीआरपीएफ एवं चकाई थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और संजय की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चलाते हुए पुलिस उसके घर तक पहुंची और उसके घर में ही उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली संजय हादसा पर चकाई थाना में पांच संगीन मामले दर्ज हैं. वही खैरा थाना में भी उस पर एक मामला दर्ज है.इसके अलावा भेल्वाघाटी थाने में भी उस पर एक मामला दर्ज है.
देखें वीडियो,वार्ड सचिव की मनमानी, जल-नल योजना पूरी तरह हुआ फ्लॉप
वही गिरफ्तार नक्सली संगठन में पांच नामो से जाना जाता है संजय हांसदा,संजय मराण्डी, संजय दलाल, संजय दारूपियवा,उर्फ छोटका. पुलिस हिरासत में मारे गए सिद्दू कोड़ा के सहयोगी के रूप में कई वर्षों तक काम भी कर चुका है.फिलहाल हार्डकोर नक्सली मतलु तुरी के साथ संगठन मजबूती के लिए क्षेत्र में काम कर रहा था.पुलिस गिरफ्तार संजय से गहन पूछताछ कर रही है. पूछताछ में नक्सली संगठन से जुड़े कई जानकारी सामने आई हैं.इसके आधार पर गहन जांच-पड़ताल कर रही है.गिरफ्तारी अभियान में एएसपी ऑपरेशन सुधांशु कुमार, चकाई थाना के इंस्पेक्टर राजीव तिवारी सीआरपीएफ 215 चकाई एवं एसटीएफ जमुई की टीम शामिल थी.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट