सोनो, शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा 1 से 8 एवं कक्षा 9 के अनामांकित तथा छीजित बच्चों के नामांकन के लिए आगामी 8 मार्च से 20 मार्च 2021 तक ‘प्रवेशोत्सव -विशेष नामांकन अभियान ‘ को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय औरैया में रविवार को स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के आदेशानुसार सक्रिय होकर नामांकन जारी रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार आर्य ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण विद्यालय लंबी अवधि तक बंद रहे हैं, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है. विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है कि शैक्षिक सत्र 2021-22 की सभी कक्षाओं में पूवर्ती कक्षा के शैक्षिक सामग्री को छोटाकर 03 महीने का कैचअप चलाया जाना है. उसके बाद ही नई कक्षा के कंटेनट पर पढ़ाई आरंभ की जायेगी.
वार्ड सचिव की मनमानी, जल-नल योजना पूरी तरह हुआ फ्लॉप
इसके लिए आवश्यक है कि पूर्व में नामांकित छात्रों के साथ-साथ सभी अनामांकित एवं छीजित बच्चें का भी विद्यालय में नामांकन कराना है. अभियान का सघन प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. हमारे विद्यालयों में प्रभात फेरी, माइकिंग, साईकिल रैली एवं कला जत्था के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया है. विद्यालय स्तर पर विद्यालय शिक्षा समिति के साथ पोषक क्षेत्र के शिक्षा सेवक, तालमी मरकज, आंगनवाडी सेविका एवं जीविका समूह आपस में समन्वय स्थापित कर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं. अभियान के समापन (20 मार्च 2021) उत्क्रमित मध्य विद्यालय औरैया में प्रवेश उत्सव को लेकर रविवार को भी हमारे सहयोगी शिक्षक पंकज कुमार विनीता सिंह, अनिता कुमारी, रेनू अनुराधा, रानी कुमारी, सहित सभी ने साथी सहयोग प्रदान कर रहे हैं.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट