लक्ष्मीपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव के घने जंगल में अवैध रूप से संचालित महुआ शराब की करीब पांच भाटियों को ध्वस्त किया गया.मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में करीब 500 टीना अर्ध निर्मित शराब और महुआ बरामद किया. जिसे पुलिस ने मौके पर नष्ट कर दिया. हालांकि मौके से धंधेबाज भागने में सफल रहे.
लक्ष्मीपुर तेजतर्रार थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने बताया कि मेरी नजर हर समय शराब माफियाओं के ऊपर है.आज सबलपुर गांव के घने जंगल में जो कि नक्सली इलाका भी माना जाता है. जहां प्रशासन की पहुंच की उम्मीद बहुत कम है. आज लक्ष्मीपुर की टीम ने उस जगह से करीब पांच-छ: शराब बनाने की भट्टीओ को ध्वस्त किया साथ ही करीब लगभग 400 लीटर शराब जप्त किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखते ही धंधेबाज घने जंगल में भागने में सफल रहे. क्षेत्र में शराब की भट्टी चलाने वाले धंधेबाज के नाम के बारे में पता लगाया जा रहा है.इसके बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज की जाएगी.
सीआरपीएफ का गौरवशाली इतिहास हर एक भारतीय को जानना चाहिए
छापेमारी में लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष मृत्युंजय पंडित,एसआई पाठक जी, बीएमपी वन के जवान एवं दर्जनों बिहार पुलिस शामिल थे.
गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में महुआ शराब की भट्टीयो पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लगातार चल रही कार्रवाई से शराब धंधेबाज में हड़कंप मचा है.
सुनील कुमार की रिपोर्ट