सोनो थाना परिसर में मंगलवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई.इस मौके पर उपस्थित सोनो थाने के थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, अंचला अधिकारी अनिल कुमार चौबे, प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता प्रिया की संयुक्त बैठक हुई. थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने मौके पर उपस्थित लोगों को कहा कि होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई.
देखें वीडियो,Jamui, 75 लोगों पर किया गया 107 की करवाई, जमुई सदर थाना में होली त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक
बैठक में शराब का सेवन करने वाले शराब का धंधा करने वालों के विरूद्ध सख्त रहने की बात कही गई. पुलिस पदाधिकारियों ने इसके लिए आम लोगों से सहयोग करने की बात कही. वही अंचला अधिकारी अनिल कुमार चौबे ने संयुक्त बैठक में कहा गया कि होली का पर्व महान पर्व है, इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर खुशी मनाते हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता प्रिया ने कहा कि शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है, किसी प्रकार की कोई अफवाह फैलाने का काम करेंगे तो उसके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी.
देखें वीडियो,Jamui, पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, जंगल से दो क्विंटल विस्फोटक बरामद
इस मौके पर उपस्थित पुर्व मुखिया बचु पंडित, सरपंच प्रतिनिधि मकबूल अंसारी, गंगा यादव सबेजोर, अवधेश कुमार, चंद्रदेव पासवान, वासुदेव कुमार मंडल ,धीरज कुमार राम,इलयास मियाँ, दयानंद सिंह,लक्ष्मीकांत यादव, भागो शर्मा,दर्जनों जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध लोग मौके पर काफी संख्या में उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट