चकाई, होली पर्व नजदीक आते ही शराब की तस्करी बढ़ गई है. पुलिस की गहन जांच से बचने के लिए तस्कर अलग अलग तरीके से शराब को छिपाकर तस्करी करने लगे हैं. चकाई पुलिस बुधवार की देर शाम बिहार-झारखंड बॉर्डर पर थाना क्षेत्र के चकाई-गिरीडीह मुख्य मार्ग पर सरौन मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक मारुति सुजीकी लक्जरी नम्बर JH 09 Q 6080 कार को रोककर जब उसकी जांच किया, तो कार के डिक्की में रॉयल स्टैग 375 एमएल का 23 बोतल,मॉक डोवेल 375 एमएल का 40 बोतल विदेशी शराब भरा हुआ मिला.
JAMUI, विभाग द्वारा पकड़े गए विदेशी एवं देसी शराब को पुलिस लाइन में किया गया नष्ट
चकाई थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि कार के चालक को भी मौके से पकड़ा गया है. गिरफ्तार तस्कर पटना जिला में मरांची थाना अंतर्गत डुमरा गांव निवासी मनीष कुमार पिता विपिन कुमार बताया जाता है. तस्कर शराब की खेप को झारखंड से पटना ले जा रहे थे. पुलिस मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज आगे की कार्यवाई में जुट गयी है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट