जमुई,चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चोफला पंचायत के केनवनमा गांव में लाइन ठीक करने पोल पर चढ़ा बिजली विभाग का मानव बल हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई. इससे उसके परिवार में मातम छा गया. जानकारी के अनुसार चौफला पंचायत के सिमरा गांव निवासी अमित पासवान 42 साल शुक्रवार को सुबह बामदह पंचायत के केनवनमा गांव में बिजली खराब होने पर उसे बनाने के लिए चढ़ा था. अचानक वह खंभे से गिर पड़ा. वहां रहे लोग तुरन्त उठाया पर सर पर गहरा चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की खबर सुनते ही परिवार के लोग पहुंचे. उसकी पत्नी अनिता देवी, तीन बेटी और एक बेटे समेत परिवार के लोग दहाड़े मार कर रोने लगे. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँची चंद्रमंडीह पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. बिजली विभाग के जेई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक बिजली विभाग में मानव बल मिस्त्री के रूप में कार्यरत था.इसी क्रम में पोल पर चढ़कर तार ठीक करने के क्रम में यह हादसा हुआ,जिससे उसकी मौत हो गई.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
देखिए वीडियो,वार्ड सचिव की मनमानी, जल-नल योजना पूरी तरह हुआ फ्लॉप