सोनो प्रखंड के अंतर्गत लखनकियारी पंचायत के लखनकियारी गांव में बुधवार को भाजपा के सोनो प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में पासवान टोला में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए मनाई गई. कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो सोनो के मंडल अध्यक्ष श्रीकांत मंडल द्वारा किया गया.सर्वप्रथम बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश महामंत्री सह वरीय भाजपा नेता रंजीत सिंह ने बाबा साहेब के जन्म जीवन एवं दर्शन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि 14 अप्रैल 1891 को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आछुतो दलितों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया, श्रमिकों किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया. स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं सरजू पासवान को अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के प्रखंड संजय कुमार सिंह, विवेक सहकारिता मंच के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, शिक्षा बिंद अधिवक्ता सह भाजपा नेता कामदेव सिंह. वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गोरेलाल मंडल, परमानन्द पासवान, रामोतार पासवान,रणविजय रावत, राजेश यादव, टीपू बरनवाल, रितलाल मंडल, सहित काफी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चलने का निर्णय लिया.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट