जमुई उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर 225 लीटर विदेशी शराब के साथ वाहन समेत दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर बोलेरो पिकअप वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 10 ए वाई 6316 से गिरिडीह से विदेशी शराब को लखीसराय में अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था. उत्पाद विभाग ने खैरा के नरियाना पुल के समीप चेकिंग के दौरान इस शराब की खेप को पकड़ा है.
SDM प्रतिभा रानी के नेतृत्व में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान
शराब तस्करों के वाहन से विदेशी शराब मैकडॉवेल ब्रांड की 375एम एल की 3 कार्टून,इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 375एम एल की 20 कार्टून और रॉयल चैलेंज की 375 एम एल का 2 कार्टन, कुल 225 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है. सभी शराब की बोतल पर फोर सेल इन झारखंड लिखा हुआ है. गिरफ्तार तस्करों का नाम अमर कुमार यादव और सुनील कुमार है. दोनों ही गिरिडीह झारखंड का रहने वाला है.
उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि दोनों गिरफ्तार शराब तस्कर शराब की तस्करी में ही लिप्त है,इनका पेशा ही झारखंड के रास्ते बिहार में अवैध शराब की खेप पहुंचाना है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट