झाझा, जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा जमुई जिला अंतर्गत झाझा प्रखंड में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में कारगर उपाय मास्क के प्रयोग को लेकर झाझा प्रखंड के बाजार स्थित चौक पर चेकिंग की गई. उन्होंने पाया कि अधिकांश लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. इसको देखकर जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा वहां पर स्थित दुकानदारों ने भी जिला पदाधिकारी के कदम को सराहनीय बताया और उपस्थित दुकानदारों ने अपने दुकान को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उस समय पर अपनी-अपनी दुकानें बंद करने की सहमति जताई. जिला पदाधिकारी के भ्रमण को लेकर जमुई जिले में मास्क के प्रयोग को लेकर काफी जागरूकता आई है और इस जागरूकता से कोरोना के संक्रमण को निश्चित रूप से घटाने एवं अंततः समाप्त करने में सबों की अहम भागीदारी होगी.
जिला पदाधिकारी द्वारा झाझा बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया
