जमुई, कोविड-19 ( कोरोना) संक्रमण के दौर में जमुई जिले के सभी नागरिकों को संक्रमण से बचने के उपाय, संक्रमित होने के उपरांत सेल्फ एसेसमेंट एवं जमुई सदर अस्पताल स्थित डेडीकेटेड कोविड-19 केयर अस्पताल तथा गिद्धौर प्रखंड के महुली में स्थित जीएनएम एवं पैरामेडिकल स्कूल, छात्रावास में कोविड-19 केयर अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा लगातार जमुई जिला वासियों को स्वयं नगर/प्रखंड भ्रमण एवं सोशल मीडिया के माध्यम से दिया जा रहा है.
देखिए वीडियो,Corona वायरस को लेकर Jamui DM अवनीश कुमार सिंह की जिलेवासियों से अपील
जिला पदाधिकारी जमुई के द्वारा बताया गया कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में कोरोना के माइल्ड केस में जैसे- बुखार, गले में खराश, खासी, नाक बहना, बदन एवं सिर दर्द, थकान, पेट में ऐंठन, दस्त, स्वाद या गंध ना पहचानना एवं शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा (सैचुरेशन)Spo2 94% से कम हो तो वे अपनी कोरोना जांच अवश्य कराएं एवं यदि सांस लेने में कोई तकलीफ ना हो तो वह घर पर या कोविड केयर सेंटर में अपना इलाज करा सकते हैं.
देखिए वीडियो,SDM प्रतिभा रानी की जिले वासियों से अपील, Corona से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूर कराएं
जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि वैसे संक्रमित व्यक्ति हवादार और हो सके तो अलग शौचालय वाले कमरे में रहे एवं पंखे को लगातार चालू रखें. रोगी और देखभाल करने वाले अच्छी तरह से मुंह पर फिट होने वाले मास्क पहने. हर समय 2 गज की दूरी बनाए रखें. बार-बार हाथ धोए या सेनीटाइज करें तथा स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के अनुसार अस्पताल में दी जा रही दवाइयों का स-समय खाएं.
देखिए वीडियो,जमुई SP प्रमोद कुमार मंडल द्वारा किया गया जमुई के कचहरी चौक पर मास्क वितरण
जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि जमुई जिला के सदर अस्पताल कैंपस में डेडीकेटेड कोविड-19 केयर अस्पताल तथा गिद्धौर प्रखंड के महुली के जीएनएम स्कूल तथा पैरामेडिकल छात्रावास में कोविड-19 केयर अस्पताल संचालित है जहां सभी तरह की दवाइयां सहित ऑक्सीजन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है. जमुई जिले मे हेल्पलाइन नंबर 1800 345 6625 प्रयोग में है, जिस पर चिकित्सकीय सलाह एवं सुविधाएं उपलब्ध है. जिले में वैक्सीनेशन का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. इस आपदा की स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है. जमुई जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन रात संक्रमण को रोकने हेतु आवश्यक कार्य कर रही है. आप सब 2 गज की दूरी बनाए रखें एवं मास्क का प्रयोग जारी रखें तथा अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन अवश्य कराएं ताकि संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाया जा सके.