जमुई जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन सख्ती से काम कर रही है. कोरोना गाइडलाइंस ,रात्रि कर्फ्यू और सरकारी आदेश के उल्लंघन को लेकर जमुई सदर पुलिस ने 4 व्यक्तियों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों के 3 कार को भी जप्त किया है. जमुई सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि रात्रि कर्फ्यू को पालन कराने के लिए गश्ती टीम निकली थी, गश्ती के दौरान पुलिस ने देखा कि रात्रि लगभग 11:30 बजे जमुई के खैरा मोड़ पर चार व्यक्ति कार लगाकर अनावश्यक रूप से इधर-उधर घूम रहे हैं. जब चारों व्यक्ति से खैरा मोड़ पर खड़ा होने का कारण पूछा गया तो उनके द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने की वजह से चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. मौके पर से आरोपी के तीन कार को भी जप्त किया है.
जमुई SP प्रमोद कुमार मंडल द्वारा किया गया जमुई के कचहरी चौक पर मास्क वितरण
पकड़े गए चारों व्यक्ति दीपक कुमार पिता स्वर्गीय श्री राय पता पिपरा थाना रतनपुर जिला बेगूसराय, नीतीश कुमार पिता इंद्रदेव यादव पता दयालडीह थाना खैरा जमुई, राहुल यादव पिता राजेंद्र यादव पता सुंदरबाद थाना सिकंदरा जमुई तथा पवन कुमार पिता श्री कृष्ण प्रकाश पता चेवाड़ा थाना चेवाड़ा शेखपुरा के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा-188 तथा महामारी रोग अधिनियम 1897 की धारा-03 के तहत प्राथमिकी किया गया है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट
जमुई पुलिस ने रात्रि कर्फ्यू और कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन के आरोप में चार व्यक्ति को किया गिरफ्तार
