झाझा स्टेशन प्रांगण में नव युवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ के द्वारा द्वितीय कोरोना काल में भी वहां मौजूद बड़ी संख्या में वंचित लोगों के लिए लंगर चालू कर भोजन मुहैया करा रहें हैं. इसी संदर्भ में आज झाझा थाना प्रभारी श्रीकांत कुमार मंडल ने उक्त स्थल पहुंचकर इस कार्य को देखते हुए उन्होंने खुद से लोगों को अपनें हाथों भोजन कराया साथ ही कहा कि पिछले वर्ष भी लॉकडाउन में गौरव सिंह राठौड़ द्वारा निरंतर दो वक्त का भोजन मुहैया कराया गया था और इस बार भी इनके द्वारा यह कार्य बेहद ही प्रशंसनीय है. गरीब शोषित वंचित को लेकर यह काफी चिंतित रहते हैं. प्रशासन को भी जब भी इनकी जरूरत पड़ती है, तो यह सदैव सहयोग देने के लिए तत्पर रहते हैं.
थानाध्यक्ष ने कहा कि पिछले महीने भी मुख्यमंत्री के हाथों से अपने बेहतर कार्य के लिए सम्मानित होकर इन्होंने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया था. तो ऐसे में हम सबका दायित्व बनता है कि गौरव सिंह राठौर के जज्बे और हौसले को सदैव बढाने का काम करें ताकि ये और भी ऊर्जावान होकर लोगों को मदद कर सके.वही गौरव सिंह राठौड़ ने कहा है कि थाना अध्यक्ष के आने से हमारे लंगर को चार चांद लगा है उनके मार्गदर्शन से और भी जरूरतमंदों को बड़े पैमाने पर मदद दिया जाएगा.जो ऐतिहासिक साबित होगा. इस मौके पर जय लाल राय , विकास पासवान, विजय चंद्रवंशी , रविंद्र यादव , विनय बरनवाल आदि दर्जनों युवा उपस्थित थे।
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट