सोनो बाजार में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार के द्वारा गाइडलाइन को पालन को लेकर जमुई एसडीएम प्रतिभा रानी समेत कई पदाधिकारी सोनो चौक व सोनो बाजार में पैदल चलकर फ्लैग मार्च किया. एसडीएम ने मौके पर कहा कि पूरे देश में कोरोना पांव पसार रही है, पूरे भारत में इसकी दूसरी लहर मे दिन प्रतिदिन राज्य मे बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकार ने 15 मई तक राज्य मे लाॅकडाउन लगाया है. इधर जमुई जिले मे भी कोरोना का कहर रूकने का नाम नही ले रहा है, जिसके कारण प्रतिदिन कोरोना संक्रमितो का हिजाफा होते चला जा रहा है.
मंगलवार को सोनो प्रखंड क्षेत्र मे लाॅकडाउन का सही अनुपालन को लेकर जमुई एसडीएम प्रतिभा रानी, जमुई एसडीपीओ राकेश कुमार, एएसपी अभियान सुंधाशु कुमार, झाझा एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा,अंचलाधिकारी सोनो अनिल कुमार चौबे, प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता प्रिया, सोनो थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम सहित बड़ी संख्या मे पुलिस बल एवं सीआरपीएफ के द्वारा पूरे बजारो में घुम घुम कर फ्लैग मार्च किया.सोनो बाजार मे नियम के उल्लंघन होने की मिल रही शिकायत पर एसडीएम ने सोनो बाजार मे पहुंच कर फ्लैग मार्च किया.
फ्लैग मार्च सोनो चौक, गोविन्द चौक, युको बैंक ,दुर्गा मंदिर, सोनो बाजार, सहित अन्य जगहो पर फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम लोगो को लाॅकडाउन का पालन करने के लिये अपील करते हुए, लोगो से कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी मे लोग अपने घरों में रहकर सुरक्षित रह सकते है और आज प्रशासन अपनी जान को जोखिम में डालकर आप सबों की मदद के लिए 24 घंटे तात्पर्य है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को आप सभी सहयोग करे, बिना मास्क लगाएं घर से बाहर न निकले.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट