जमुई, बढ़ते कोरोना संक्रमण के रफ्तार को रोकने के लिए बिहार सरकार द्वारा 5 मई से 15 मई तक राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है. जिला प्रशासन लॉकडाउन के नियमों को पालन कराने के लिए सजगता से लोगों को लगातार जागरूक कर रही है. इसी क्रम में आज जमुई के एसडीएम प्रतिभा रानी द्वारा बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही किया गया है.
जमुई एसडीएम प्रतिभा रानी द्वारा जमुई के मसौढ़ी चौक लखीसराय रोड पर बिना ईपास के चलने वालों वाहनों पर कार्रवाई कर उनका चालान काटा गया है. फोर व्हीलर गाड़ियों से प्रति गाड़ी 2500 का जुर्माना वसूला गया वही मोटरसाइकिल चालकों से प्रति गाड़ी ₹1000 का चालान वसूला गया. वही मौके पर 17 वाहनों से लगभग 32000 की रकम जुर्माने के तौर पर वसूल की गई है. राज्य सरकार ने निजी वाहन से यात्रा करने के लिए ई पास की व्यवस्था बनाई है.बिना ई पास के निजी वाहन से सफर करना राज्य में प्रतिबंधित है.
कुमार नेहरू के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट