झाझा, शहर मे लाॅकडाउन के दौरान बुधवार को शहर के चौक चौराहे पर गस्ती करने निकली पुलिस. इस दौरान सड़को पर आने जाने वाले वाहनो को पुलिस ने खदड़ते भी दिखाई दिया. वही जो लोग पुलिस को देख भागने की कोशिश किया वैसे लोगो पर पुलिस ने लाठियां भी चटकाया. लाॅकडाउन का शत प्रतिशत पालन हो इसको लेकर पुलिस ने थाना गेट के सामने भी पुरी तरह मुस्तैद दिखे.जो लोग बिना काम के बाहर टहल रहे थे वैसे लोगो पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुये घरो मे रहने के लिये कहा जा रहा था.
पुलिस के द्वारा लगातार लोगो को हिदायत दी जा रही थी कि लाॅकडाउन का पालन करे. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम को लेकर सरकार ने लाॅकडाउन लगाया है, इसका पालन करेगे तभी कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर विराम लग सकता है. वही सड़को पर जो लोग दो पहिया वाहन या फिर चार पहिया वाहन से घूम रहे थे उनसभी वाहनो को पुलिस ने रोकते हुये उनसे घर से बाहर निकले का कारण पूछ रहे थे.सटिक जबाब मिलने पर वैसे लोगो को जाने के लिये दिया जा रहा है.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट