नक्सलियों एवं अपराधियों के विरुद्ध जारी रहेगा अभियान:-एसपी जमुई
चकाई,जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल के निर्देश पर नक्सलियों एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे नक्सल अभियान में चकाई पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए चकाई इलाके से एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल के निर्देश पर अभियान एएसपी सुधांशू कुमार के नेतृत्व में चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित बरमोरिया गांव से हार्डकोर नक्सली दासों मुर्मू,पिता-लाटो को चकाई पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ छापेमारी कर उसके घर बरमोरिया से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली दासों मुर्मू पर चकाई थाना में कांड संख्या 125/15,धारा-302/34 भादवी 16/17/18/19/20/21/22 UAP Act का आरोपी है.बताया जाता है की चकाई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया नक्सली दासों मुर्मू नक्सली कमांडर पिंटू राणा एवं सिद्धू कोड़ा का सहयोगी था.गिरफ्तारी अभियान में अभियान एएसपी सुधांशू कुमार,चकाई इंस्पेक्टर राजीव तिवारी,सीआरपीएफ 215 बल के सहायक कमांडेंट सहित सीआरपीएफ जवान एवं बीएमपी जवान शामिल थे.
क्या कहते है जमुई पुलिस अधीक्षक
जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल ने कहा की कोरोना काल में जमुई पुलिस लगातार कर्मठ एवं तत्परता के साथ सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था में जुटी हुई है.नक्सलियों एवं अपराधियों के विरुद्ध जमुई पुलिस का अभियान जारी रहेगा.
बिंधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट