टेक्नोलॉजी की दुनिया में लोग आज भी करते हैं अंधविश्वास पर भरोसा
मामला जमुई जिले के सिमुलतला थाना इलाके के घासीतारी गांव की
जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलवा बाजार गांव में अंधविश्वास का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है दो नाबालिक चचेरी बहनो को डायन के आरोप में नग्न कर पिटाई की उसके बाद दोनों लड़कियों के सर के बाल काट कर यूं ही सड़कों पर छोड़ दिया गया.
देखिए वीडियो
देखिए वीडियो, अंधविश्वास का घिनौना खेल, दो नाबालिग बहनों को डायन के आरोप मे किया प्रताड़ित
