Jamui , लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनदीपी खिलार मुख्य मार्ग स्थित बम काली सुंन्द्रो मोड़ के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल से जा रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतना जबरदस्त था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देकर भाग रहे कार को जब्त कर लिया।
मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सुंदरटांड़ गांव निवासी अनिल साह पिता स्वर्गीय राधे साह (40) के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक अनिल साह साइकिल से पवना स्थित सीएसपी पैसा निकलने जा रहा था। तभी बम काली के समीप तेज रफ्तार में जा रहे कार ने टक्कर मारते हुए फरार हो गया। घटना में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों के भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग रहे कार को सोंनदीपि के पास से जब्त कर थाना लाया है। हालांकि कार का चालक मौके से भागने में सफल रहा। इधर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन में जुट गई।
Jamui Today News Desk