Jamui– मलयपुर थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के विरुद्ध रविवार को छापेमारी अभियान चलाया।अभियान के दौरान दो मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार युवक की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के गादी कटौना गांव निवासी रविन कुमार उर्फ छोटू कुमार पिता बच्चू यादव के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार मोटरसाइकिल चोर गिरोह के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान मलयपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली के थाना क्षेत्र के ही गादी कटौना गांव में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक अपने घर आया हुआ है ।
सूचना मिलते ही एएसआई प्रेमरंजन राय दलबल के साथ उक्त युवक के घर कार्यवाई करने पहुंची। युवक के घर पुलिस पहुंचे ही वह हड़बड़ा कर घर से भागने लगे। वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई व रिजर्व गार्ड के जवानों ने घेर कर युवक को पकडा और हिरासत में ले लिया। जब युवक से गहन पूछताछ की गई तो उसके निशानदेही पर दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। जिसमे की एक हीरो कंपनी का स्प्लेंडर बाइक में इलेक्ट्रीशियन एवं गलत नंबर बीआर 53 ई 0131 हीरो तथा दूसरा वाईक एमएच 34 एएन 9166 नंबर अंकित है। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई से थाना क्षेत्र में अब चोरी की घटना पर अंकुश लगने की आस जगी है।
इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि चोरी की दो बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक से पूछताछ में चोर गिरोह की कई सुराग मिले हैं। जल्द ही गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट