Jamui : बटिया थाना क्षेत्र के बैलाटांड़ डैम के पास एक तेज रफ्तार महिंद्रा ट्रैक्टर (नं. BR 46 GA 1605) अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे एक मोटरसाइकिल सवार (नं. BR 46 B9125) उसकी चपेट में आ गया। हादसा घुमावदार मोड़ पर हुआ, जहां ट्रैक्टर की ट्रेलर पलटने से मोटरसाइकिल चालक ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू की। मृतक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के बेलंबा पंचायत अंतर्गत भैलबा गांव निवासी बीरवल वासके के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन बटिया थाना पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, इस हादसे से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.