जमुई, दर्जन भर से अधिक नक्सल केस मामले में 20 सालों से फरार चल रहे एक हार्डकोर नक्सली को स्थानीय थाना के पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार नक्सली की पहचान लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत के गोपालपुर कोड़ासी गोबरदाहा गांव निवासी रत्तू कोडा पिता भतन कोड़ा के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभियान ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली कि जमुई, बेलहर, मुंगेर, बांका जिले के बेलहर थाना में दर्ज कई नक्सल केस मामलों में फरार चल रहे रत्तू कोडा लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चौकिया गांव स्थित अपने ससुराल आया हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान ओमकारनाथ सिंह,बरहट थानाध्यक्ष एके आजाद,लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार के साथ एसटीएफ के अधिकारी व जवानों को शामिल किया गया था। छापेमारी टीम जब उसके ससुराल चौकिया गांव पहुंचा तथा गांव की घेराबंदी कर सर्च छापामारी किया। इस दौरान पुलिस ससुराल के घर में पहुंचा ओर छापेमारी किया तो रत्तू कोड़ा को गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि साल 2018 के मार्च महीने में बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरमाहा पंचेश्वरी के निवासी मदन कोड़ा ओर प्रमोद कोड़ा के हत्या के नक्सली जत्था में रत्तू भी शामिल था। वहीं इसकी गिरफ्तारी होने से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट