जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव में सेप्टिक टैंक की सेटिंग खोलने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सेप्टिक टैंक की सेटिंग खोलने के दौरान टैंक के अंदर मौजूद गैस की चपेट में आने से एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई है, वहीं पांच मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। शौचालय का नया टंकी था। जिसका शटरिंग खोलने के लिए संजय साव, दीपक कुमार और नंदलाल मांझी टंकी के अंदर गया। टंकी की सफाई के दौरान तीनो अंदर बेहोश हों गया। स्थानीय लोग बचाने के लिए गए। इस दौरान चंदन और विकाश भी बेहोश हो गया।
ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर सभी को बाहर निकाला। जहां इलाज के दौरान संजय साव की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना था कि उसे दौरान वहां का मंजर ऐसा भयावह था, जो भी टंकी के अंदर जा रहा था वह बेहोश हो जा रहा था।मृतक की पहचान संजय साव 45 वर्ष के रूप में हुई है।वही गैस की वजह से दम घुटने से में नंदलाल मांझी, दीपक कुमार, विकास कुमार और चंदन कुमार इस हालत ज्यादा खराब हो गई । इस घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई लाया गया। जहां एक की मौत हो गई।
डॉक्टर घनश्याम कुमार सुमन, सदर अस्पताल
जानकारी के अनुसार गांव के संजय साव के घर नए बने शौचालय के सेप्टिक टैंक के सेंटरिंग को खोलने और टैंक की सफाई के लिए मजदूरों को बुलाया गया था। संजय साव खुद मजदूरों के साथ टंकी के सफाई में लगे हुए था। इस घटना में दम घुटने से संजय साव की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा सभी घायलों को टंकी से रस्सी के सहारे बाहर निकल गया।
इस घटना के बारे में सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर घनश्याम ने बताया कि सेप्टिक टंकी में गैस रिसाव के कारण एक की मौत हो गई है। वही चार लोग घायल है जिसका इलाज किया जा रहा है।
इस मामले में लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि सेप्टिक टंकी के सेंटरिंग को खोलने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं चार घायल हो गए थे। जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों के मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Jamui Today News Desk