Jamui, लक्ष्मीपुर प्रखंड के कल्ला चौक पर मोटरसाइकिल और टेंपो की टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर के कर्माटांड़ के राजा कुमार दिघी गांव के अपने दोस्त नीतीश कुमार और अपनी प्रेमिका के साथ जमुई घूमने आ रहा था। उसी दौरान कल्ला चौक के समीप अचानक एक टेंपो के आ जाने से मोटरसाइकिल और टेंपो में भिड़ंत हो गई। स्थानीय लोगो और लक्ष्मीपुर पुलिस के द्वारा तीनो को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से जमुई रेफर कर दिया।
इस दौरान तीनों ने पकड़े जाने के डर से अलग अलग बयान देकर गुमराह कर रहे थे। घटना की जानकारी देते हुए घायल नीतीश कुमार के चाचा शंभू कुमार ने बताया कि घर से फोन आया कि एक्सीडेंट हो गया है। भागे भागे सदर अस्पताल पहुंचे। शंभू कुमार में दबी जुबान में बताया कि राजा और उस लड़की की दोस्ती मैट्रिक एग्जाम के दौरान हुई थी।इसके आगे हम कुछ नही जानते। वही राजा कुमार ने बताया कि एक्सीडेंट कैसे हुआ हमें पता नहीं, जमुई से घूम कर घर जा रहे थे।तभी एक्सीडेंट हो गया। राजा ने बताया कि वह मेरी गर्ल फ्रेंड है। वही घायल लड़की ने बताया कि राजा क्लासमेट है। डॉक्टर के पास आए थे, क्यों आए थे पता नहीं। वही राजकुमार का दोस्त नीतीश कुमार ने बताया कि कोचिंग के बाद तीनों एक ही बाइक से जमुई घूमने आ रहे थे। तभी बाईक एक ऑटो से टकरा गई। नीतीश ने बताया कि राजा और वो लड़की दोनों आपस में गर्लफ्रेंड और बॉय फ्रेंड है।फिलहाल तीनो का इलाज सदर अस्पताल जमुई में चल रहा है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क