सोनो(JAMUI), चकाई-जमुई मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर बटिया घाटी के समीप दिनांक 16 जून की रात्रि 2:00 बजे जिस पिकअप वाहन को अज्ञातों द्वारा लूटा गया उसकी बारामदगी प्रशासनिक सूझ-बूझ द्वारा कर ली गई। थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में चंद्रमंडी थाना अंतर्गत बौने निवासी सुरेश यादव के पुत्र दिलीप यादव ने अपने साथ हुई लूटपाट की घटना का जिक्र करते हुए न्याय की गुहार लगाई जिसे लेकर सोनो थाना कांड संख्या 200/23 दिनांक 16 जून को धारा 394 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देशानुसार अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार और उनकी टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गुप्तचरो और वैज्ञानिक अनुसंधान की सहायता से लूट कांड का सफल उद्भेदन किया। साथ ही लूटी गई पिकअप गाड़ी को बरामद किया। लूट में प्रयुक्त की गई स्कॉर्पियो मोबाइल और नगदी बरामद हुई है।
कांड के अभियुक्त नीमारंग निवासी मोहम्मद अजमल अंसारी के पुत्र मोहम्मद परवेज और गढ़ी निवासी मोहम्मद अब्दुल के पुत्र मोहम्मद आबिद को गिरफ्तार किया गया है। अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अभियुक्तों ने लूटपाट कांड में शामिल अन्य दो अभियुक्त मोहम्मद साहिल और मोहम्मद शहंशाह के शामिल होने की बात कही है। लूटपाट कांड में शामिल मोहम्मद परवेज पर सोनो में आर्म्स एक्ट के तहत पूर्व से केस दर्ज है। वही मोहम्मद आदिव पर जमुई जिला अंतर्गत विभिन्न थानों में कई केस दर्ज है। जिसे लेकर पुलिस लंबे समय से अभियुक्तों की तलाश में थी। लूटपाट उद्भेदन कांड में शामिल सदस्यों में थानाध्यक्ष के अलावा सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार, सूचना इकाई के सदस्य और सशस्त्र बल की टीम शामिल थी।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट