जमुई, पुलिस ने 48 घंटे के अंदर बुजुर्ग दंपत्ति से नकली पोता बनकर ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि बुजुर्ग दंपत्ति से ठगी करने वाला आरोपी अपने ससुराल देवाचक स्थित रविदास टोला में छुपा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर देवाचक स्थित आरोपी के ससुराल में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी विनोद रविदास पिता रघु रविदास सोनो थाना क्षेत्र के भिठरा गांव निवासी को उसके ससुराल देवाचक से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी विनोद रविदास के पास से बुजुर्ग से ठगी की हुई रकम 2लाख में से 1 लाख 47 हजार बरामद कर लिए हैं। आपको बता दें कि बीते 25 नवंबर को आरोपी विनोद रविदास द्वारा जमुई के कचहरी चौक स्थित एसबीआई बैंक की शाखा से एक बुजुर्ग रिटायर्ड चौकीदार ब्रह्मदेव पासवान और उसकी पत्नी यशोदा देवी को झांसे में लेकर नकली पोता बन कर दो लाख रुपए की ठगी कर लिया था। बुजुर्ग दंपत्ति से ठगी की घटना का वीडियो बैंक में स्थित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी जालसाजी और ठगी के मामले में जेल जा चुका है।
छापेमारी दल में एसडीपीओ डा० राकेश कुमार सदर जमुई, जमुई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, मलयपुर थानाध्यक्ष राज्यवर्धन कुमार, तकनीकी शाखा जमुई एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे। इस टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट
आखिर कैसे नकली पोता बनकर आरोपी विनोद रविदास ने बुजुर्ग दंपत्ति से किया ठगी