Jamui जिले के चकाई थाना क्षेत्र से बीचकोड़वा में निर्माणाधीन थाना भवन के ठेकेदार व मुंशी से रंगदारी मांगने आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान छोटू कुमार पिता नंदकिशोर यादव जगा थाना क्षेत्र के रंगनिया गांव निवासी के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी द्वारा बीचकोड़वा में निर्माणाधीन थाना भवन के मुंशी से नक्सली के नाम पर रंगदारी की मांग की गई थी एवं रंगदारी नहीं देने मार्ग काम बंद करने एवं जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी के उपरांत कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी मृत्युंजय कुमार सिंह द्वारा चकाई थाने में बीते 7 अप्रैल को आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था।
मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आरोपी पूर्वी बिहार पूर्वातर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का जोनल नक्सली प्रवक्ता व शीर्ष नक्सली नेता प्रवेश दा का करीबी बताकर रंगदारी मांगी थी। बीते 5 अप्रैल को चकाई थाना में सूचना प्राप्त हुआ था। कि चकाई थाना अंतर्गत बीचकोड़वा में निर्माणाधीन थाना भवन के ठेकेदार और मुंशी से रंगदारी की मांग की गई थी। रंगदारी नहीं देने पर काम बंद करने व जान मारने की धमकी भी दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रंगदारी की मांग करने वाले अपराधी व चकाई थाना क्षेत्र के रंगनिया निवासी नंदकिशोर यादव के पुत्र छोटू कुमार यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क