जमुई, झाझा आरपीएफ द्वारा लगातार फर्जी तरीके से रेलवे का टिकट बनाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर झाझा आरपीएफ ने अभियान चलाकर जमुई से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान जमुई के वार्ड नंबर 23 के साजिद अली 27 वर्ष के रूप में हुए है। उसके पास से रेलवे पुलिस ने 28 हजार 371 रुपया का 18 उपयोग किए गए रेलवे का टिकट भी बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने युवक के पास से एक लैपटॉप,चार्जर सहित एक मोबाइल भी जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार झाझा आरपीएफ को सूचना मिली थी की जमुई जिले के वार्ड नंबर 23 थाना चौक के पास एक दुकान में रेलवे का फर्जी टिकट बनाया जा रहा है। सूचना मिलते है आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दीक्षित और आरपीएफ पदाधिकारी सहित रेलवे पुलिस बल की टीम जमुई पहुंचकर दुकान मे सर्च अभियान चलाया। इस दौरान रेलवे ई टिकट बनाते हुए साजिद अली को रंगे हाथ पकड़ लिया। झाझा आरपीएफ ने गिरफ्तार युवक पर फर्जी तरीके से रेलवे टिकट बनाने का मामला दर्ज करते हुए आगे कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क