बरहट -अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 11वीं के द्वारा बुधवार को समादेष्टा हिमांशु शंकर त्रिवेदी के नेतृत्व में शराब बंदी अभियान बल देने के लिए जमुई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर और उच्च विद्यालय मलयपुर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कुली बच्चे और लोगों को जागरूकता किया गया। जिसमे की बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 11वीं जमुई के पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों ने भाग लिया । नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा करने वाले लोगों की क्या हालत होती है। नशे करने वाले लोग विभिन्न प्रकार की बीमारी का शिकार हो जाता है।कैसे उसका घर परिवार बिखर जाता है। नशे में लोग अपने परिवार इस साथ हमेशा मारपीट करते रहता है जिस कारण उसके परिवारिक जीवन में कई प्रकार की बाधाएं उत्पन्न हो जाती है। नाटक की प्रस्तुति कर नशे के दुष्परिणामो के बारे में लोगों को बताया गया।
इस मौके पर समाधेष्ठा हिमांशु शंकर त्रिवेदी में लोगों शराबबंदी पर जागरूक करते हुए बताया की नशा केवल व्यक्तियों को नहीं समाज को भी बर्बाद करता है। नशे के शिकार हुए लोगों से इस आदत को दूर भगाना है जिसके लिए आम लोगों की सहयोग की जरूरत है। वहीं इस मौके पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 11वीं के डीएसपी राघव दयाल सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट