फाइल फोटो अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन
जमुई, गरही थाना अंतर्गत चनरवर पूल के समीप गरही थाना में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन को बालू लदे ट्रैक्टर ने कुचल दिया। जिससे सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन की मौत हो गई, वही होमगार्ड जवान राजेश कुमार साह गंभीर रूप से घायल है।मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7:00 बजे अवैध बालू के खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए प्रभात रंजन और होमगार्ड जवान राजेश कुमार साह गस्ती के लिए निकले थे। इस दौरान गरही थाना अंतर्गत चनरवर पूल के समीप अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके पर दोनों को कुचलते हुए फरार हो गया।
मामले की सूचना मिलते ही गढ़ी थाना प्रभारी अमरेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत बेहतर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा, जहा डॉक्टर ने अपर थाना प्रभारी प्रभात रंजन को मृत घोषित कर दिया। वहीं होम गार्ड जवान राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज जमुई के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर एवं थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जाँच की जा रही है I मामले के जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि, ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है तथा 01 आरोपी मिथलेष ठाकुर, थाना-कौआकोल, जिला-नवादा को गिरफ्तार किया गया है। अन्य के विरूद्ध छापामारी की जा रही है। इस घटना के संदर्भ में सभी बिन्दुओं पर जाँच की जा रही है। घटना में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
कुमार नेहरु के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट