18 दिसंबर को होगा मतदान, 20 दिसंबर को केकेएम कॉलेज में की जाएगी मतगणना
जमुई, राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना के द्वारा घोषित नगर पालिका आम चुनाव 2022 के सफल संपादन हेतु जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) अवनीश कुमार सिंह के द्वारा विभिन्न कोषांगों का गठन किया जा चुका है एवं सभी कोषांग संबंधित कार्यों का निष्पादन कर रहे हैं। कार्यों में निरंतरता लाने के क्रम में जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में सभी कोषागो के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना के द्वारा निर्धारित तिथियों के अनुसार जमुई जिले में नगर परिषद क्षेत्र जमुई एवं नगर पंचायत क्षेत्र सिकंदरा में मतदान दिनांक 18 दिसंबर 2022 को निर्धारित हैं। उन्होंने बताया कि मतदान ईवीएम के द्वारा संपादित किया जाना है। एवं मतदान के उपरांत पोल्ड एवं सील्ड ईवीएम का संग्रहण के०के०एम० कॉलेज स्थित वज्रगृह में किया जाएगा। जहां मतगणना की तिथि 20.12.2022 को मतों की गणना की जायगी।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मतदान ई०वी०एम० के माध्यम से संपादित होने हैं जिसकी कमिश्निंग प्रखंड स्तर पर पर होगी एवं मतदान के दिन मतदान के उपरांत नगर परिषद जमुई एवं नगर पंचायत सिकंदरा के विभिन्न पदों के लिए डाले गए मतों की गणना स्थानीय के०के०एम० कॉलेज परिसर स्थित चिन्हित मतगणना कक्षों में किया जाएगा। मतदान के उपरांत उसी दिन पोल्ड एवं सील्ड ईवीएम को केकेएम कॉलेज स्थित वज्रगृह में संग्रहित किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना के दिशा निर्देश के आलोक में समय कार्य संपादित किए जाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग जमुई, सहायक कोषागार पदाधिकारी जमुई को दिया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जा चुके हैं। ई०वी० एम० की कमिश्निंग के दौरान संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को निश्चित रूप से निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगरपालिका जमुई के द्वारा दिया गया। कमिश्निंग वाले स्थान पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी को दिया गया।
जिला पदाधिकारी जमुई के द्वारा बारी- बारी से कार्मिक, प्रशिक्षण, ईवीएम प्रबंधन, वाहन, सामग्री, मतपत्र,विधि व्यवस्था, प्रेक्षक एवं अन्य सभी कोषागों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी, अपर समाहर्ता जमुई सत्येंद्र कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी जमुई समेत सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क