चकाई, थाना क्षेत्र के गजही गांव में हजारीबाग जिले के बरही थाना पुलिस स्थानीय पुलिस की मदद से फॉर्चून लदे ट्रक लूट कांड में शामिल अभियुक्त के घर और पंचायत भवन में इस्तेहार चिपकाया। बरही थाना के अवर निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गजही गांव में फरार अभियुक्त के घर और पंचायत भवन में इस्तेहार चिपकाया गया। उन्होंने बताया कि बरही थाना कांड संख्या 224/15 का अभियुक्त है। बताया की वर्ष 2015 में बरही थाना क्षेत्र से लगभग 40 लाख रुपए के फॉर्चून लदे ट्रक को लूट कर चकाई लाया गया था। जिसे बाद में चकाई पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया था। उस मामले में फरार चल रहे गजही गांव निवासी प्रभु सोरेन उर्फ फोगा के घर और पंचायत भवन में चकाई पुलिस के सहयोग से इस्तेहार चिपकाया गया।इस्तेहार चिपकाते वक्त काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।अवर निरीक्षक विकास कुमार द्वारा ग्रामीणों को भी मामले की जानकारी दी गयी। मौके पर चकाई पुलिस मौजूद रही।
चकाई से विकास लहेरी की रिपोर्ट