भीड़ के तरफ से की गई पुलिस पर फायरिंग
जमुई के सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के दौरान एक कैदी की मौत हो गई थी। कैदी को जेल से इलाज करने के लिए सोमवार की देर रात सदर अस्पताल लाया गया था। मृतक कैदी की पहचान प्रदीप यादव 32 वर्ष पिता मथुरा यादव गिद्धौर थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव के रूप में हुई थी। इस मामले में परिजनों ने जेल में कैदी के साथ मारपीट और पैसा मांगने का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया था। इसके बाद आज बुधवार की सुबह परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर गिद्धौर थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव में एनएच 333A पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया।
जाम की सूचना पाकर गिद्धौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन स्थानीय ग्रामीण और परिजन मौत के बाद मुआवजे को लेकर सड़क जाम हटाने से मना कर दिया।भीड़ ने जेल अधीक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। पुलिस द्वारा समझाने बुझाने के दौरान ही ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस के ऊपर पथराव किया जाने लगा। इस दौरान उग्र भीड़ द्वारा फायरिंग भी किया गया। ग्रामीण और पुलिस की झड़प में गिद्धौर थानाध्यक्ष सहित चार अन्य पुलिसकर्मी आंशिक रूप से घायल हो गए। आक्रोशित भीड़ को काबू करने के लिए मलयपुर झाझा थाना और पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। इसके बाद पुलिस ने आक्रोशित भीड़ पर काबू पाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे जाम को खुलवाया। घटना में शामिल लोगों की पुलिस द्वारा वीडियो ग्राफी कराई गई है, पुलिस बल पर हमला करने के सभी आरोपियों की धड़ पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ जमुई सतीश सुमन ने बताया की इलाज के दौरान एक कैदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों और कैदी के परिजनों द्वारा संसारपुर के समीप राजमार्ग को जाम कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस बल के साथ ग्रामीणों द्वारा पथराव किया गया एवं पुलिस पर फायरिंग भी किया गया। पुलिस द्वारा पूरी घटना की वीडियो ग्राफी कराई गई है। पुलिस पर हमले के आरोपी सभी आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट