मंत्री सुमित सिंह और विधायक दामोदर रावत ने फीता काटकर किया उद्घाटन
जमुई, गिद्धौर के कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में आयोजित ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का का आगाज बिहार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह और झाझा विधायक दामोदर रावत ने फीता काटकर किया। फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच इंटर नेशनल फुटबॉल पगवाड़ा पंजाब बनाम शास्त्री फुटबॉल क्लब दिल्ली के बीच खेला गया। आयोजित हुए इस ऑल इंडिया गुलाब रावत फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रोधोगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह एवं खेल के संरक्षक झाझा विधायक दामोदर रावत द्वारा फीता काट फुटबॉल को किक लगाकर किया। खेल के प्रारंभ होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के पहले उदघाटन मैच में जीत हासिल करने को लेकर बेहतर प्रदर्शन को ले कड़ा संघर्ष करते हुए देखा गया। इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी ने खेल में अपनी खेल प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन किया।
इस कड़े फुटबॉल मुकाबले के बीच खेल के मध्यांतर से पूर्व पहले हाफ के 42 वें मिनट में शास्त्री फुटबॉल क्लब दिल्ली के जर्सी नंबर 13 के खिलाड़ी जॉन पी सारस ने अपने विपक्षी टीम पगवाड़ा पंजाब पर बेहतरीन गोल दाग खेल में 1-0 से बढ़त बना ली। वहीं खेल के दौरान अंतिम समय तक पगवाड़ा पंजाब की टीम खेल को अपने पक्ष में करने को लेकर काफी जदोजहद करते देखा गया व जबाबी कारवाई में एक भी गोल करने में विफल रही। इस तरह से इस ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मैच शास्त्री क्लब दिल्ली ने 1-0 से जीत लिया।
वहीं शास्त्री क्लब दिल्ली टीम के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में पगवाड़ा पंजाब को पछाड़ इस टूर्नामेंट के उदघाटन मैच पर अपना कब्जा जमा लिया। इधर खेल के दौरान बेहतर प्रदर्शन पर दिल्ली टीम के जर्सी नंबर 13 के खिलाड़ी आनंद कुमार के खेल में बेहतर प्रदर्शन पर खेल समाप्ति उपरांत मेन ऑफ द मैच का खिताब देकर आयोजन समिति द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। खेल में निर्णायक की भूमिका रेफरी कैलाश प्रसाद,सहायक रेफरी शिब्रत गौतम, रवि रंजन कुमार एवं रवि शंकर कुमार ने निभायी। वहीं खेल में उदघोषक की भूमिका राणा रंजीत ने निभायी। बताते चलें कि आयोजित हुए इस टूर्नामेंट के ग्रुप ए का दूसरा मैच मोहमर्डन स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता पश्चिम बंगाल बनाम नेशनल यूनिक चंद्रपुर महाराष्ट्र के बीच खेला जाएगा इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार,राजीव रावत,सचिव सुजीत सक्सेना,कोषाध्यक्ष अशोक केशरी,संतोष रावत,सुधांशु कुमार के अलावे हजारों की संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी इस फुटबॉल मुकाबले को देखने के लिये खेल मैदान में मौजूद थे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क