जमुई, जल जीवन हरियाली बिहार सरकार की अति महत्वकांक्षी अभियान है. जिसके तहत जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण पर पूरे राज्य में कार्यक्रम चलाया जा रहा है. मानव जीवन के लिए जल एवं पर्यावरण प्राणवायु के समान है. इस कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में तीव्र गति से कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के पहल पर पूरे जिले के सभी वार्डों के सबसे पुराने वृक्ष को चिन्हित कर संरक्षित किया जाएगा. पुराने वृक्ष को संरक्षित करने के लिए सरकारी वृक्ष मित्र को नामित किया जाएगा.
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नया प्रयोग करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिले में पुराने वृक्षों की पहचान की जाए एवं उसको संरक्षित किया जाए. इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी एवं पर्यावरणविद की भी मदद लिया जाएगा. नामित वृक्ष मित्र द्वारा स्थानीय स्तर पर बैठक कर पुराने वृक्षों के संरक्षण की कार्य योजना बनाएंगे एवं उन वृक्षों को संरक्षित करेंगे. पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आगामी रक्षाबंधन के पावन त्यौहार पर जिले के सभी पुराने वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम किया जाएगा. जिससे आम लोगो जल जीवन हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो सके और पर्यावरण संरक्षण में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट