बरहट– बुधवार को उप विकास आयुक्त सुमित कुमार बरहट प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम कार्यपालक सहायकों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की जायजा लेने उनके टेबल पर पहुंचे । वहीं इधर -उधर टेबल पर बिखरे पड़े कागजातों को देख संबंधित कर्मी को सही से रखने की बात कही।पश्चात उन्होंने मनरेगा कार्यालय , संवाद कक्ष, स्वच्छता कार्यालय का निरीक्षण किया।इस क्रम में उन्होंने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजना से संबंधित विभिन्न अभिलेख सहित पंजियों को खंगाल कर अवलोकन किया तथा प्रखंड कार्यालय परिसर के चारो ओर घूम-घूम कर जायजा लिया।वहीं कई जगहों पर साफ सफाई नहीं रहने से प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्वच्छता के गुर सिखाते नजर आए।वहीं बारी-बारी से सभी कार्यालय का निरीक्षण करते देख प्रखंड कार्यलय के पदाधिकारी सहित कर्मियों की पैर फूलने लगे थे।हालांकि निरीक्षण पूरा होने के बाद उप विकास आयुक्त निर्धारित कार्यक्रम के तहत कुकुरझप डैम का जायजा लेने निकल पड़े। जिसके बाद प्रखंड कर्मियों ने राहत की सांस ली ।
आम लोगों से संवाद कर जाना हाल
अपने विभिन्न कामों के लेकर प्रखंड कार्यालय आए आम लोगों से उप विकास आयुक्त ने संवाद कर हाल जाना।इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा की सरकार सभी लोगों की समुचित विकास के लिए कई जन कल्याणकारी योजना चला रही है। अगर योजनाओं के लाभ लेने में कुछ परेशानी होती तो निसंकोच प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलें।वहीं उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड कार्यालय कोई भी लोग आवेदन देने आये तो उनसे बात चित कर समस्या को निदान करें।योग्य लोगों को योजनाओं का मिले इसके लिए समय -समय पर जागरूकता अभियान चलाएं।
36 लाख 30 हजार का योजनाओं का किया उद्घाटन
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त बरहट पंचायत के कुम्हरवा नदी घाट पहुंचे।जहाँ की मनरेगा योजना अंतर्गत 19 लाख की लागत बने जन जीवन हरियाली हरयाली पार्क का उन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया। पश्चात पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण संदेश दिए। इसके बाद 9 लाख की लागत से बने एक आंगनवाड़ी केंद्र और 8 लाख 30 हजार की लागत से बने डब्ल्यू पी ओ का निरीक्षण करने के पश्चात उद्धाटन किए। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय ,अंचलाअधिकारी मयंक अग्रवाल, पंचायत राज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार पाल, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु सुधाकर ,नाजिर रूपेश कुमार झा बरहट पंचायत के मुखिया जितनी देवी ,समाजसेवी बिट्टू यादव मैजुद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट