जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के आदेश पर भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालय के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। जिले भर के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों का संचालन सुबह 10:00 बजे तक ही किया जाएगा। अभी पूरे जिले में भी भीसन गर्मी, लू एवं गर्म हवाओं का प्रकोप काफी ज्यादा है। जिले का तापमान 43 डिग्री तक ऊपर पहुंच जा रहा है। जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जमुई जिला अंतर्गत प्रत्येक वर्ष भीषण गर्मी पड़ने एवं लू चलने की वजह से जनजीवन प्रभावित होने की सूचनाएं प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा अप्रैल माह से जून 2023 तक गर्मी पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है। जिसके चलते आम जनता को स्वास्थ्य एवं पेयजल संबंधी परेशानियां न हो इसके लिए शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक जगहों पर स्थानीय निकायों द्वारा प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। गर्म हवाओं एवं लू से बचाव से संबंधित सूचनाओं को भी प्रदर्शित करने हेतु निदेश दिए गए हैं ताकि आमजन इससे भली-भांति अवगत हो सकें।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सरकारी ट्यूबवेल के समीप अथवा अन्य सुविधा युक्त स्थानों पर गड्ढे खुदवा कर पानी इकट्ठा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया ताकि पशु पक्षियों को पानी मिल सके एवं पशुओं के बीमार पड़ने पर चिकित्सा दल की भी व्यवस्था करने का निर्देश पशु एवं मत्स्य विभाग को दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि मनरेगा अंतर्गत तालाबों,आहार,पोखर इत्यादि की खुदाई की जाए जिसमें इसमें पानी इकट्ठा कर पशु पक्षियों को उपलब्ध कराने का निदेश जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा ग्रामीण विकास अभिकरण जमुई को दिया गया है। जिलाधिकारी जमुई के द्वारा बताया गया कि भीषण गर्मी के कारण अगलगी की घटनाओं में भी वृद्धि हो जाती है। आग लगने की घटनाओं से निपटने एवं उनके रोकथाम के लिए जिला अग्निशमन जमुई को मानक संचालन प्रक्रिया अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क