Jamui – चकाई प्रखंड के नौवाडीह पंचायत अंतर्गत घटियारी गांव के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए बीडीओ को आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने रोजगार सेवक और वार्ड सदस्य के पति रामरतन राय पर पैसा लेकर सर्वे करने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों नरेश राय, तारणी राय, अनिल राय, डाहरू राय, दिगम्बर राय, उर्मिला देवी, रेखा देवी, सूरज कुमार राय, भवानी देवी, मदन राय, ब्रह्मदेव राय आदि ने बताया कि सिर्फ उन्हीं लोगों का सर्वे और जियो टैंकिंग की जा रही है, जो पैसा दे रहे हैं। रोजगार सेवक से पूछने पर वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं देता और कहता है कि रामरतन राय से मिलने पर ही सर्वे होगा। जिन लोगों ने पैसे नहीं दिए, उनका सर्वे नहीं किया गया। गांव बाबूडीह में भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां गरीब पूजहर जाति के लोगों से भी वसूली कर सर्वे किया गया। ग्रामीणों ने बीडीओ से इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि सर्वे के नाम पर अवैध वसूली किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधित कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी पात्र लाभुकों को तय समय सीमा में योजना का लाभ दिया जाएगा, ताकि कोई भी गरीब आवास से वंचित न रहे।
चकाई से विकाश कुमार लहेरी की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.