जमुई जिला के गरही थाना क्षेत्र के केतारीबांक गांव के एयरोनॉटिक्स इंजीनियर की पंचभुर झरना में पैर फिसल कर गिरने से मौत हो गई है। मौत के बाद इंजीनियर के परिजनों ने उसकी पत्नी पर धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। एयरोनॉटिक्स इंजीनियर जर्मनी से होली में घर लौटा था और पत्नी के साथ गांव आया था।मृतक एयरोनॉटिक्स इंजीनियर की पहचान केतारीबांक गांव निवासी निरंजन कुमार के 27 वर्षीय पुत्र अतुल सौरभ के रूप में हुई है। अतुल सौरव मुंबई आईआईटी से पास होने के बाद बेंगलुरु में किसी कंपनी में काम कर रहा था।
बेंगलुरु में जॉब करने के दौरान 3 साल पहले उसकी मुलाकात बिहार शरीफ के प्रिया गुप्ता से हुई जो उसी जगह सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्य कर रही थी। फिर दोनों के बीच प्यार हो गया। इसी दौरान अतुल की नौकरी जर्मनी के कंपनी में एयरोनॉटिक्स इंजीनियर के पद पर लग जाता है। फिर अतुल जर्मनी चला जाता है। 3 साल तक प्रेम संबंध में रहने के बाद अतुल सौरभ अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रिया गुप्ता से पिछले साल 22 नवंबर को शादी कर लेता है।
शादी करने के बाद अतुल फिर जर्मनी चला जाता है। जर्मनी से होली मनाने के लिए वह वापस लौटता है और अपनी पत्नी को लेकर गांव आता है। बीते रविवार को अतुल और उसकी पत्नी प्रिया घूमने के लिए गिद्धेश्वर पहाड़ स्थित पंचभुर झरना जाते हैं जहां पैर फिसल कर गिरने से एयरोनॉटिक्स इंजीनियर की मौत हो जाती है।
वही इस घटना के बाद इंजीनियर अतुल सौरभ की मां सरिता देवी अपनी बहू प्रिया गुप्ता पर अतुल को धक्का देकर झरने से गिरा कर हत्या करने का आरोप लग रही है। अतुल की मां का कहना है कि दोनों के बीच वैवाहिक संबंध अच्छे नहीं थे अक्सर दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होता रहता था। वही इस मामले में इंजीनियर की पत्नी प्रिया गुप्ता ने इस घटना को दुर्घटना बताते हुए कहा कि मुझे तो इस इलाके के बारे में जानकारी भी नहीं है, आखिर मैं क्यों अपनी पति को धक्का देकर मारूंगी।
वहीं घटना के बाद प्रिया ने इस मामले की जानकारी डायल 112 पर दी थी, मौके पर पुलिस पहुंचकर अतुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया था। इस मामले में अतुल के परिजन अपनी बहू के खिलाफ थाना में आवेदन देने की बात कह रहे हैं। वही जानकारी यह भी मिल रहा है कि अतुल अपनी पत्नी को जर्मनी ले जाना चाह रहा था। जिसके लिए वह अपना मैरिज सर्टिफिकेट जारी होने का इंतजार कर रहा था।
वहीं घटना के बाद अतुल के परिजनों के आवेदन पर गरही में FIR दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। एसडीपीओ सतीश सुमन मृतक इंजीनियर अतुल के पत्नी और मां से पूछताछ कर मामले के जांच में जुट गए है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.