जमुई में प्रेमिका के बेवफाई से नाराज एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर सारे बाजार माहिसोरी चौक के पास चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया है। प्रेमी ने अपने प्रेमिका पर चाकू से तीन जगह वार किया है। हमला करने के बाद प्रेमी ने इस बात की जानकारी खुद ही फोन कर डायल 112 को दिया। इसके बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं प्रेमिका को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया। प्रेमी और प्रेमिका दोनों नाबालिग है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्यूशन पढ़कर अपने घर जा रही थी। इस दौरान पहले से पीछा कर रहे प्रेमी ने है, जमुई के माहिसोरी चौक के समीप प्रेमिका को पहले बातचीत की, फिर चाकू से गले और पेट पर हमला कर जख्मी कर दिया। इस घटना में एक चाकू युवती के गले और दो पेट में लगी है।
आरोपी युवक ने बताया कि हम एक दूसरे से एक साल से प्यार करते है। तीन दिन पहले दूसरे लड़के के साथ वो बर्थ डे मनाने के लिए एक रेस्टोरेंट में गया था। जहां उसने उस लड़के को किस भी किया। जिसका वीडियो भी देखे । इसलिए बर्दास्त नहीं हुआ तो चाकू मार दिए। लड़के ने बताया कि वह मेरे साथ ऐसा क्यों की। जबकि मैं उसे अपने घर भी ले गया, अपनी मम्मी से भी मिलवाए थे। लड़के से पूछने पर क्या चाकू मारना उचित है,बोला नहीं, लेकिन हम मार दिए।
वहीं घटना के बारे में युवती के पिता ने बताया कि किसी ने कॉल कर घटना की जानकारी दी। आपकी बच्ची को चाकू मार दिया गया है। जहां स्थानीय लोगों के द्वारा बच्ची को उठकर रख गया था, ब्लड भी निकल रहा रहा था। अस्पताल लेकर आए, तभी सूचना मिली कि 112 की पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। घटना 5.30 बजे शाम की है। लड़का खरगोर इलाके का है। हम जमुई में वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में रहते है। मेरी बच्ची का ये लड़का कई दिनों से पीछा कर रहा था।
वहीं घटना के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट