बरहट -बुधवार की देर रात जमुई रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे स्थानीय लोगों की सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां ईलाज के दौरान गुरुवार की सुबह में मौत हो गई। मृतक की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलयपुर बस्ती निवासी संजय पांडेय पिता मोती पांडेय के रूप में हुई है। इस घटना से आक्रोशित मृतक परिजनों ने जमुई रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के समीप बजरंगबली मंदिर के पास एक ऑटो में शव को रखकर सड़क जाम कर दिया और वाहन चालक की पहचान कार्रवाई तथा सरकारी मुआवजा देने की मांग करने लगे।
इस दौरान 20 मिनट तक सड़क जाम लगी रही ।सड़क के दोनों और छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं इसकी सूचना पर मलयपुर थाना एएसआई प्रेमरंजन राय, यातायात एसआइ धीरज कुमार दलबल के साथ पहुंचे और परिजनों को काफी समझाया बुझाया लेकिन आक्रोशित परिजन घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग डटे रहे। वहीं काफी मशक्कत करने के बाद परिजन थोड़ा शांत हुआ और मंदिर के पास से शव को हटाकर मलयपुर थाना के पास ऑटो खड़ी कर प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलअधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी के आश्वासन पर माने परिजन
मलयपुर थाने के पास ऑटो पर शव को रखकर मृतक के परिजन फिर से सड़क जाम करना चाह रहे थे। वहीं इसकी सूचना मृतक के एक परिजन के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई । सूचना मिलते ही मौके पर प्रखंड विकास पाधिकारी एसके पांडेय व मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बूझकर शांत किया। जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मृतक को सरकारी योजना के तहत मिलने बाले लाभ दिलाने की आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन माने। इसके बाद थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घर का एकमात्र कमाऊ था मृतक
इस घटना के बाद मृतक का पत्नी की रो रो कर बुरा हाल था। वे अपने भाग्य को कोसते हुए शव से लिपट दहाड़ मार कर रो रही थी,और बार-बार यही कह रही थी कि अब हमारे परिवार का भरण पोषण कैसे होगी। दो छोटे-छोटे बच्चों की पढ़ाई लिखाई और घर परिवार कैसे चलेगा। वहीं गांव वाले परिजनों को ढांढस बढ़ा रहे थे। किंतु हर कोई की आंखें नम थी। हर कोई उनके मृदुल व्यवहार की चर्चा कर रहा था। बता दे की मृतक में गांव में ही मेहनत मजदूरी घर परिवार कर चलाया करता था। मृतक अपने पीछे बेटी किरण कुमारी ,संध्या कुमारी, अर्चना कुमारी तथा बेटा सूरज कुमार ,मनखुस कुमार सहित अपने भरे पूरा परिवार छोड़ चले गए।
इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया प्राथमिक की दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ठोकर मारने वाले वाहन चालक की पहचान कर कार्यवाई की जाएगी। दोषी जो भी होंगे बक्से नहीं जाएंगे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट