Jamui : अलीगंज प्रखंड के मानपुर गांव निवासी शिक्षक कृष्ण मुरारी कुमार की बेटी अनुप्रिया ने इंटर साइंस परीक्षा 2025 में 477 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में चौथा स्थान हासिल किया है। उनकी इस सफलता से जिले सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। अनुप्रिया की प्रारंभिक शिक्षा उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जागंज में हुई, जहां से उन्होंने मैट्रिक और इंटर की पढ़ाई पूरी की।
अपनी सफलता पर अनुप्रिया ने बताया कि वह रोज़ 16 से 18 घंटे मेहनत करती थीं, जिसके कारण यह उपलब्धि संभव हुई। अनुप्रिया का सपना आईएएस बनकर देश की सेवा करने का है।
उनके पिता कृष्ण मुरारी कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय ऊपर सफा, चकाई में शिक्षक हैं। उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि अनुप्रिया शुरू से ही मेधावी रही है और हमेशा लगन से पढ़ाई करती थी। वहीं, माता अलका देवी ने कहा कि बेटी की सफलता से पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है।
अनुप्रिया के बड़े भाई आलोक कुमार बीपीएससी टीआरई 01 के शिक्षक हैं, जबकि छोटे भाई आदित्य इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि अनुप्रिया शुरू से ही अनुशासित और प्रतिभाशाली छात्रा रही है। विद्यालय परिवार जल्द ही उसे सम्मानित करेगा।
अनुप्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और परिवार को दिया है। उन्होंने कहा कि वह यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है, और लोगों को उम्मीद है कि वह आगे भी बड़े मुकाम हासिल करेंगी।
अलीगंज से मुमताज की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.