जमुई,जवाहर नवोदय विद्यालय बरहट में कक्षा 6 में नामांकन के लिए विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य हिमांशु शेखर मंडल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 23 -24 कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा के लिए विभाग में मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी की है। कक्षा 6 में प्रवेश करने के लिए 31 जनवरी तक आवेदन पत्र भरे जाएंगे। 29 अप्रैल को टेस्ट परीक्षा आयोजित की जाएगी और जून माह में परीक्षा का परिणाम घोषित किए जाएंगे।
जिले के जिन छात्र-छात्राओं ने सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय से पांचवी की परीक्षा पास की है ।वैसे बच्चे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर अपने नामांकन की आवेदन पत्र भर सकते हैं। छात्र छात्राओं की जन्म तिथि एक मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होना अति आवश्यक है। इस बार सिर्फ जिले के निवासी छात्र-छात्राओं का आवेदन पत्र विभाग एक्सेप्ट करेगी। दूसरे जिले की छात्र-छात्राओं का आवेदन पत्र विभाग एक्सेप्ट नहीं करेगी। चयन परीक्षा 100 अंक के कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। उन्होंने जिले के योग छात्र छात्राओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आवेदन पत्र भरने की अपील की है।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट