Jamui, उड़ीसा राज्य के कटक पुलिस ने मलयपुर पुलिस के सहयोग से आर्म्स तस्करी के मामले में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के निवासी गोल्डन सिंह पिता अशोक सिंह के रूप में की गई है। हालांकि युवक के घर से किसी तरह के हथियार या आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई है । युवक को कब्जे में लेकर उड़ीसा की पुलिस फिलहाल मलयपुर थाना में पुछताछ कर अपने साथ कटक ले जाने की तैयारी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा के कटक में स्थानीय पुलिस ने बड़ी मात्रा में पिस्टल, मैगजीन सहित कई अन्य आर्म्स बरामद किया था। इस मामले में कटक में गिरफ्तार तस्कर के बयान पर गिरफ्तार युवक गोल्डन सिंह का नाम सामने आया था। गिरफ्तार अपराधी गोल्डन सिंह के ऊपर ओडिशा के जगतपुर थाना में अवैध हथियार के खरीद-फरोख्त, विनिर्माण, अंतरण, पास रखने, परिवहन, इत्यादि के तहत धारा-25/आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। तब कटक पुलिस, बिहार एसटीएफ की टीम एवं जमुई पुलिस दोनों आरोपित युवक के मोबाइल को सर्विलांस पर रख उसपर निगरानी रख रही थी।
मामले की पुख्ता जानकारी होने पर बीते दो दिन पूर्व उड़ीसा से पुलिस की टीम जमुई पहुंची तथा जमुई एसपी से भेंट कर आरोपित आर्म्स सप्लायर की गिरफ्तारी में सहयोग देने की बात कही । पुलिस अधीक्षक डा शौर्य सुमन के निर्देशानुसार पटना एसटीएफ, मलयपुर थाना और ओडिशा पुलिस के सहयोग से कुख्यात आर्म्स तस्कर गोल्डन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ की टीम द्वारा भी आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है।
इस मामले में एसटीएफ पटना की टीम ने भी बताया कि बीते 1 साल से हथियार तस्करी के मामले में एसटीएफ की टीम गोल्डन सिंह को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी। गोल्डन सिंह से पूछताछ में गोल्डन सिंह का पटना पूर्णिया मुंगेर और उड़ीसा के हथियार तस्करों के साथ संलिप्ता का पता चला है।
इस मामले में जमुई पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है कि इस गिरफ्तारी से बिहार और उड़ीसा में अंतरराज्यीय अवैध हथियारों के खरीद-फरोख्त, इससे जुड़े विभिन्न अपराधों एवं इसमें संलिप्त संगठित गिरोह के विभिन्न अपराधियों के संबंध में लाभदायक सूत्र प्राप्त होगा। जमुई पुलिस द्वारा इस गिरफ्तारी अभियान का नेतृत्व करते हुए अंतरराज्यीय पुलिस समन्वय का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया गया है।
बताते चलें कि इसके पूर्व भी गिरफ्तार गोल्डन सिंह आर्म्स तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।
Jamui Today News Desk