Jamui , बिहार कला, संस्कृति और युवा विभाग तथा जिला प्रशासन जमुई के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रांति महोत्सव 2025 का आयोजन श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में बड़े उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। इस अवसर पर पतंग उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला, मेहंदी और पतंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, और उप समाहर्ता अमू अमला सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान सभी प्रतिभागियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित किया।जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने कहा कि मकर संक्रांति महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न विधाओं जैसे पतंगबाजी, चित्रकला और मेहंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन जिले के विभिन्न प्रखंडों और विद्यालयों में भी किया गया।
कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में प्रखंड स्तर के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। चयनित विजेताओं को निर्णायक मंडल द्वारा मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्र-छात्राओं और कलाकारों को न केवल मकर संक्रांति के महत्व का ज्ञान होगा, बल्कि यह उनकी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने का माध्यम भी बनेगा।
महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। बच्चों और युवाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मौके पर निर्णायक मंडल के सदस्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
Jamui Today News Desk