सोनो,बैंक ऑफ इंडिया के सोनो डुमरी शाखा द्वारा पूर्व में दिए गए लोन की वसूली मंगलवार को सोनो डुमरी शाखा प्रांगण में महा शाखा अदालत शिविर लगाकर की गई. बैंक ऑफ इंडिया की सोनो डुमरी शाखा के तत्वावधान में ऋण मुक्ति शिविर में तकरीबन 30-40 ऋणधारको के ऋण का समाधान किया गया. समाधान के तहत लगभग 25 लाख रुपये की वसूली की गई. मौके पर उपस्थित बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक और भागलपुर अंचल के आंचलिक प्रबंधक राजेश कुमार ने ऋणधारको की सक्रियता पर प्रसन्नता व्यक्त किया.
राजेश कुमार ने पत्रकारों से संबोधन के दौरान ये बताया की सोनो डुमरी शाखा 1st April 2022 से गया अंचल में शामिल हो जायेगा. इसलिए सोनो डुमरी के जितने भी पुराने NPA धारक है वो अपना ऋण 31 मार्च तक एक मुश्त समझौता कर ले. वरीय शाखा प्रबंधक गोपाल कुमार के नेतृत्व में आयोजित शिविर से पुराने ऋण धारकों को फायदा दिया गया. शिविर में भागलपुर अंचल के अंतर्गत के ऋण वसूली विभाग के वरीय प्रबन्धक विनायक प्रताप, अधिकारी बाला, बैंक मित्र अरुण कुमार यादव, वंदना देवी, नारायण राय, नुनु राम मंडल भी सक्रिय भूमिका में थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट