बरहट, पुलिस अधीक्षक डॉ सौर्य सुमन बुधवार को बरहट थाना का अचानक निरीक्षण करने पहुंचा।वहीं थाना के पुलिस बल द्वारा पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मालखाना, कंप्यूटर कक्ष पुरुष हाजत ,महिला हाजत,व थाना परिसर में घूम घूम निरीक्षण किया, ओर साफ सफाई का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार से घंटों तक थाने के विभिन्न मामलों की जांच के वाद लंबित कांडों का समय पर निपटारा करने के लिए निर्देश दिए। कई मामलों में फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने थाना डायरी की जांच कर थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्ती में तेजी लाएं। न्यायालय से जुड़े मामलों जल्द करवाई करने के अलावा कई प्रकार के दिशा निर्देश दिए। मौके पर एसआई राजेश रंजन यादव, बिगन मुंडा ,अन्य पुलिस मौजूद रहे।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट