जमुई, महान दानवीर भामाशाह की जयंती जमुई में धूम धाम से मनाई गई। प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ सह समाजसेवी सह जिला अध्यक्ष साहू समाज डॉक्टर नीरज साह की अध्यक्षता में भव्यता पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डाक्टर नीरज साह के आह्वान पर जिले भर से साहू समाज के 10 हजार से ज्यादा लोगो ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के शुरुआत में हाथी घोड़ा ढोल बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा जमुई के शगुन वाटिका से बोधवान तलाव, पुरानी बाजार कचहरी चौक से अतिथि पैलेस होते हुए पुनः शगुन वाटिका पहुंची। उस दौरान साहू समाज के हजारों लोगों का जनसैलाब सड़कों पर उतर पड़ा।
पूरे जमुई शहर में भामाशाह अमर रहे डाक्टर नीरज साह जिंदाबाद, झाझा का विधायक कैसा हो डॉक्टर नीरज साह जैसा हो के नारे लगाते हुए शोभायात्रा धूमधाम से पूरे शहर में भ्रमन किया। शोभायात्रा में साहू समाज के उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता, मोरबा के विधायक रणवीजय साहू, श्री लाल बाबू प्रसाद पूर्व विधान पार्षद, श्री नरेश साह पूर्व एनडीए प्रत्याशी, मुकेश नंदन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय तेली साहू महासभा, सुभाष घाटे राष्ट्रीय संगठन सचिव, एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी दिलीप साह, लक्ष्मण मंडल, मनजीत आनंद, रजनीश गुप्ता, शिवकुमार प्रसाद साह शोभायात्रा में शामिल होकर साहू समाज की देशव्यापी एकता का परिचय दिया।
शोभायात्रा के उपरांत शगुन वाटिका में मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। साहू समाज के अतिथियों एवं गणमान्य लोगों द्वारा भामाशाह की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।कार्यक्रम के दौरान साहू समाज के कर्णधार बच्चे बच्चियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में संगत पंगत की व्यवस्था की गई है जहां साहू समाज के सभी लोग एक साथ बैठकर परिचर्चा किया। कार्यक्रम के दौरान खानपान की भी व्यवस्था की गई थी।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट
UP के BJP सांसद भामाशाह जयंती मनाने पहुंचे जमुई, दिया बिहार से लेकर यूपी तक के मुद्दों पर जवाब